माँ से बढ़कर इस संसार में कोई और नहीं।

Kmsraj51 की कलम से…..

CYMT-KMSRAJ51-4

maa

माँ से बढ़कर इस संसार में कोई और नहीं। 

माँ से बढ़कर इस संसार में कोई और नहीं।

बिना बताए जाे हमारे सभी दुःख-दर्द काे जान जाती है, ओ प्रिय मां ही हाे सकती हैं, और काेई नहीं। 

स्वामी विवेकानंद जी से एक जिज्ञासु ने प्रश्न किया- माँ की महिमा संसार में किस कारण से गायी जाती है?

स्वामी विवेकानंद जी मुस्कराए, उस व्यक्ति से बोले, पांच सेर (किलोग्राम) वजन का एक पत्थर ले आओ। 

जब व्यक्ति पत्थर ले आया तो स्वामी विवेकानंद जी ने उससे कहा, “अब इस पत्थर को किसी कपडे में लपेटकर अपने पेट पर बाँध लो और चौबीस घंटे बाद मेरे पास आओ तो मैं तुम्हारे प्रश्न का उत्तर दूंगा।

स्वामी विवेकानंद जी के आदेशानुसार उस व्यक्ति ने पत्थर को अपने पेट पर बाँध लिया और चला गया।

पत्थर बंधे हुए दिनभर वो अपना कार्य करता रहा, किन्तु हर छण उसे परेशानी और थकान महसूस हुई। शाम होते-होते पत्थर का बोझ संभाले हुए चलना फिरना उसके लिए असह्य हो उठा।

थका मांदा वह स्वामी विवेकानंद जी के पास पंहुचा और बोला- “मै इस पत्थर को अब और अधिक देर तक बांधे नहीं रख सकूँगा।”

एक प्रश्न का उत्तर पाने क लिए मैं इतनी कड़ी सजा नहीं भुगत सकता।

स्वामी विवेकानंद जी मुस्कुराते हुए बोले – पेट पर इस पत्थर का बोझ तुमसे कुछ घंटे भी नहीं उठाया गया और माँ अपने गर्भ में पलने वाले शिशु को पूरे नौ (9 Month) माह तक ढ़ोती है और ग्रहस्थी का सारा कार्य भी करती है।

इस संसार में माँ के सिवा कोई और इतना धैर्यवान और सहनशील नहीं है, इसलिए माँ से बढ़ कर इस संसार में कोई और नहीं।

माँ की तुलना इस दुनिया में किसी से भी नहीं की जा सकती।

Please Share your comment`s.

आपका सबका प्रिय दोस्त,

Krishna Mohan Singh(KMS)
Head Editor, Founder & CEO
of,,  http://kmsraj51.com/

———– @ Best of Luck @ ———–

Note::-

यदि आपके पास हिंदी या अंग्रेजी में कोई Article, Inspirational StoryPoetry या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: kmsraj51@hotmail.com. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!!

Also mail me ID: cymtkmsraj51@hotmail.com (Fast reply)

cymt-kmsraj51

– कुछ उपयोगी पोस्ट सफल जीवन से संबंधित –

* विचारों की शक्ति-(The Power of Thoughts)

KMSRAJ51 के महान विचार हिंदी में।

* खुश रहने के तरीके हिन्दी में।

* अपनी खुद की किस्मत बनाओ।

* सकारात्‍मक सोच है जीवन का सक्‍सेस मंत्र 

* चांदी की छड़ी।

Swami Vivekananda-kmsraj51

“अगर अपने कार्य से आप स्वयं संतुष्ट हैं, ताे फिर अन्य लोग क्या कहते हैं उसकी परवाह ना करें।”

-KMSRAJ51

किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए हिम्मत और उमंग-उत्साह बहुत जरूरी है।

जहाँ उमंग-उत्साह नहीं होता वहाँ थकावट होती है और थका हुआ कभी सफल नहीं होता।

 ~KMSRAJ51

 

_______Copyright © 2015 kmsraj51.com All Rights Reserved.________